पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पंचायत ने सर मुंडवाकर गांव में घुमाया

रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र में एक शादी शुदा महिला का पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति ने उसे पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा लिया। इसके बाद पति ने अपने ससुराल वाले को इस घटना की दी।
जानकारी के मुताबिक महिला की शादी एक महीने पहले हुआ थी और वो शुक्रवार को पति के साथ अपने मायके आई थी। जहां उसके पड़ोस में रहने वाला उसका प्रमी ने उसे मिलने बुलाया। जिसका बाद महिला प्रेमी से मिलने उसके घर गई। लेकिन महिला को जाते वक्त उसके पति ने देख लिया और पत्नी के जाने के कुछ देर बाद खुद भी वहां पहुंच गया। जहां उसने अपनी पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया।
यह भी पढ़े: कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए पहले देनी होगी लिखित परीक्षा,फिर इंटरव्यू
गांव में घटी इस घटना के बाद पंचायत बुलाया गया है। इसके बाद पंचायत ने फैसला सुनाया की आरोपी युवक का सर मुंडवाकर जूते का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया जाए। पंचायत के इस फैसले के बाद युवक का सर मुंडवाकर जूते के माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इसी बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले गई।
यह भी पढ़े: झारखंड में चल रहा पत्थलगड़ी आंदोलन आखिर है क्या ?