spot_img
Wednesday, April 24, 2024
Homeझारखंडमनरेगा की 788 करोड़ की निकासी मामले में BDO से लेकर मुखिया...

मनरेगा की 788 करोड़ की निकासी मामले में BDO से लेकर मुखिया तक हुई कार्रवाई !

-

गिरिडीह में मार्च 2023 के अंत में, सदर प्रखंड में मनरेगा के तहत निर्धारित राशि से 8 गुणा अधिक रकम की निकासी की गई। इसके साथ ही, इस निकासी के दौरान 60 अनुपात 40 का भी खुलकर उल्लंघन हुआ।

इसके अलावा, निर्धारित सीमा से अधिक पक्का काम भी किया गया। अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गलत तरीके से की गई अत्याधिक निकासी की जांच करवाई और पहली कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान बीडीओ, बीपीओ, मुखिया, रोजगार सेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को दोषी ठहराया गया है। इन सभी कर्मचारियों पर 1-1 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

डीसी ने अब तक चार पंचायतों पर कार्रवाई की है। करहरबारी, गादी श्रीरामपुर, अगदोनी कला और बदगुन्दा खुर्द इन पंचायतों में मुखिया और रोजगार सेवक पर कार्रवाई की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी ने इन पंचायतों से राशि वसूलने का आदेश दिया है।

इस आदेश के अनुसार, करहरबारी से 52,490 रुपए, अगदोनी कला से 1,69,845 रुपए, श्रीरामपुर से 18,140 रुपए और बदगुन्दा खुर्द से 51,875 रुपए जमा करने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने सदर बीडीओ को निर्देशित किया है कि यह राशि 31 मई तक जमा करवाई जाए। बीडीओ को वेंडरों से रॉयल्टी भी जमा करने का निर्देश दिया गया है।

मीडिया ने 30 मई को तत्परता से इस खबर को चलाया , जिससे इस खराब का असर देखने को मिला। इसके बाद ही डीसी ने जांच का निर्देश दिया था। जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं, और अभी तक एक टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। अन्य जांच टीमों की रिपोर्ट पर भी अभी कार्रवाई बाकी है। इस मामले में आगे भी कार्रवाई की जाएगी, जिसका निर्णय जिला बीस सूत्री की बैठक में लिया जाएगा।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts