प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, खंभे से बांधकर की जमकर पिटाई

चतरा के इटखोरी में ग्रामीणों ने शनिवार शाम यानि वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day ) की पूर्व संध्या पर एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और फिर प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से किसी तरह प्रेमी को मुक्त कराया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इटखोरी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले में दोनों प्रेमी युगल वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा लिया। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और बिजली के खंभे में ले जकार बांध दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी युवक की जमकर पिटाई की। इधर इस घटना की सूचना पुलिस को मिल गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और प्रेमी को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और फिर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्रेमी युवक दूसरे राज्य का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल मजदूर का काम करते हैं। फिलहाल दोनों मां भद्रकाली मंदिर परिसर में अवस्थित निर्माणाधीन म्यूजियम में काम कर रहे थे। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।