पलामू: ACB की टीम ने पंचायत सेवक को घूस लेते किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

झारखंड के पलामू में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)की टीम ने मंगलवार को तरहसी के पंचायत सेवक उमाकांत सिंह (52 वर्ष) को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि आरोपी पंचायत सेवक उमाकांत सिंह मनरेगा द्वारा बनाए जा रहे कुआं के निर्माण की राशि भुगतान के लिए लाभुक सुरेंद्र यादव से 17 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। उधर सुरेंद्र यादव ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी की टीम कर दी।
एसीबी ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद एसीबी ने घूसखोर पंचायत सेवक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मंगलवार को लाभुक पैसा लेकर पंचायत सेवक को देने गया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने पंचायत सेवक उमाकांत सिंह को रंगे हाथ 17000 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी कोअ अपने साथ एसीबी कार्यालय ले गई। जहां उससे कई घंटों तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद एसीबी ने पंचायत सेवक को कोर्ट में पेश किया। जहां से कानूनी औपचारिकता के बाद आरोपी उमाकांत सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।