चतरा पुलिस ने छात्राओं से मारपीट करने वाले उत्तम यादव समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्यूशन पढ़ने जा रही दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी उत्तम यादव समेत पांच आरोपियों को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उत्तम यादव के पास से एक कट्टा और कारतूस मिला है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
दरअसल गुरुवार की दोपहर शहर के सुरही मोहल्ला की रहने वाली दो छात्राएं ट्यूशन पढ़ने के लिए लीपदा झुमड़ा मोहल्ला में कोचिंग सेंटर में जा रही थी। इसी दौरान पांच मनचलों ने ना सिर्फ छेड़छाड़ किया, बल्कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट भी किया।
इस घटना के बाद छात्रों ने सदर थाना पहुंचकर उत्तम यादव, अमित कुमार यादव, गौतम कुमार सिंह, पिंटू यादव एवं रितेश यादव के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया था। इसी बीच छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में उत्तम यादव छात्रा को पीटते हुए नजर आ रहा था।
वायरल वीडियो देखकर शहर के लोग सहम गए थे। खासकर वैसे अभिभावकों जिनकी बेटियां अकेले स्कूल, कॉलेज व ट्यूशन के लिए घर से बाहर निकलती हैं। सभी लोगों ने पुलिस से मांग की की जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलयी जाए।
इधर मामला सामने आने के बाद चतरा एसपी ऋषभ झा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दिया है। इसी टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर पांचों मनचलों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस सभी आरोपी को सदर थाना ले आई। देर रात तक यहां पुलिस की टीम ने सभी से पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक पूछताछ के बाद पुलिस आज इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा। सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में लेकर नहीं चल सकता है। लड़कियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।