spot_img
Friday, April 19, 2024
HomeझारखंडHEC और JSCA के बीच इस बात को लेकर शुरु हुआ विवाद,...

HEC और JSCA के बीच इस बात को लेकर शुरु हुआ विवाद, जानें क्या है मामला

-

रांची में एचइसी और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. शुक्रवार को जेएससीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शालीमार बाजार रोड से स्टेडियम जाने वाली वाइएमसीए स्थित सड़क के पास एचइसी की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही एचईसी प्रबंधन ने तत्काल वहां पहुंचकर काम बंद कराया. बता दें कि इनके बीच जमीन को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं.

क्या है मामला
बताया जा रहा है कि एचइसी ने जेएससीए स्टेडियम के लिए 31 एकड़ जमीन दी है, जिसमें स्टेडियम का निर्माण 27 एकड़ जमीन पर किया गया और बाकी चार एकड़ जमीन अभी एचइसी को देनी है. एचइसी के पूर्व नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने चार एकड़ जमीन जेएससीए को वाइएमसीए के पास देने की बात कही थी.

एचइसी प्रबंधन ने जवाब में कहा-
इस पर एचइसी प्रबंधन ने कहा- वाइएमसीए के पास जमीन देने का कोई समझौता नहीं हुआ है. अगर जमीन कम दी गयी, तो इतने वर्षों के बाद प्रबंधन को जानकारी दिये बिना वाइएमसीए के पास क्यों निर्माण शुरू किया गया. इसलिए जेएससीए बिना अनुमति के आगे निर्माण कार्य नहीं करे.

HEC और JSCA के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक
मामले को लेकर HEC और JSCA के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. जमीन को लेकर एचइसी प्रबंधन से बातचीत हुई है. इसमें दोनों पक्ष ने अपनी बातें रखी. आगे बैठक कर जमीन की मापी कर मामला सुलझा लिया जायेगा. बैठक में जेएससीए द्वारा दोबारा जमीन की मापी कराने की बात कही गयी है.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts