हजारीबाग: मुंडन कराने रजरप्पा जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, तीन की मौत, 21 घायल
हजारीबाग जिले के चरही स्थित नेशनल हाइवे पर हुए एक सड़क हादसे में में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे की है।
बताया जा रहा कि बिहारशरीफ के बुघोल गांव के ललित कुमार अपने तीन साल के बेटे कारू का मुंडन कराने मुहल्ले और अपने रिश्तेदारों को लेकर रजरप्पा जा रहे थे। इसी दौरान चरही घाटी में बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया है और हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि तीन घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया है।

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर हालचाल जाना। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
वहीं मृतकों की पहचान नालंदा जिले के बेना थाना की किमी देवी, सिलाव के नांदगांव की पिंकी देवी और गराय के रंजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।