लोहरदगा के एडिशनल SP सड़क दुर्घटना में हुए गंभीर रूप से घायल, बेटे को भी लगी गंभीर चोटें

लोहरदगा के एडिशनल एसपी विवेकानंद सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं और उन्हें गंभीर चोटें भी लगी है। इस सड़क दुर्घटना में उनके पुत्र को भी चोटें आई हैं। इसके अलावा गाड़ी का चालक व दो बॉडीगार्ड भी घायल हुए हैं। फिलहाल उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अभियान एसपी विवेकानंद सिंह किसी निजी कार्य के लिए 9 साल के बेटे के साथ लोहरदगा से रांची आ रहे थे। इसी दौरान चान्हो थाना क्षेत्र के बिजुपाड़ा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक घर की दिवार में टकरा गई। इस हादसे में एएसपी खुद गंभीर से घायल हो गए और उनके साथ ही उनके 9 साल के पुत्र अर्णव सिंह, बॉडीगार्ड रूपनारायण महतो व दिलीप उरांव तथा चालक विनोद कुमार भी घायल हो गए।
इस हादसे के बाद सभी घायलों का मांडर के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया और फिर इसके बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब से कुछ देर पहले ही एसपी विवेकानंद सिंह मेडिका अस्पताल पहुंचे हैं और यहां उनका इलाज शुरू हुआ है। फिलहाल पुलिस के कई वरीय अधिकारी घायल एएसपी की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
cheap ed pills usa buy ed pills from canada
buy ed drugs
best ed medications buy ed drugs
generic ed pills
cheap ed pills from india buy ed pills
treating ed