BJP ने राज पालिवार का टिकट काटा, गंगा नारायण को बनाया मधुपुर से उम्मीदवार, मंत्री हफीजुल हसन से मुकाबला

बीजेपी ने मधुपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उपचुनाव के लिए गंगा नारायण सिंह के नाम पर मुहर लगाई है। यहां उनका मुकाबला झामुमो प्रत्याशी और राज्य सरकार में मंत्री हफिजुल हसन से होगा। हफिजुल हसन ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
गंगा नारायण सिंह इसी माह 22 मार्च को आजसू का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गंगा नारायण को पार्टी में शामिल कराया था। तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मधुपुर उपचुनाव में बीजेपी की तरफ गंगा नारायण सिंह ही मैदान में होंगे।
बीजेपी ने पूर्व मंत्री राज पालिवार का टिकट काटकर गंगा नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राज पालिवार दो बार मधुपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2019 के चुनाव में गंगा नारायण सिंह आजसू के टिकट पर चुनावी मैदान में थे, तब वह करीब 45 हजार वोट हासिल किए थे,जिसकी वजह से बीजेपी प्रत्याशी राज पलिवार को हार का सामना करना पड़ा था और यहां से झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी को जीत हासिल हुई थी।
चुनाव जीत कर मंत्री बने थे हाजी हुसैन
2019 का चुनाव जीतने के बाद हाजी हुसैन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया था, लेकिन पिछले साल कोरोना संक्रमण को मात देने के बावजूद 3 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली हो गई। इसी बीच उनके बेटे हफीजुल हसन को बिना विधायक बने ही झामुमो ने मंत्री बना दिया।
अब चुनाव आयोग मधुपुर सीट पर उपचुनाव करा रहा है। 23 मार्च से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां 30 मार्च तक उम्मीदवारों की नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं, 3 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे और 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती दो मई को होगी।
साल 2019 के नतीजे
जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी को 88 हजार 115 वोट मिले थे
बीजेपी प्रत्याशी राज पालिवार को 65 हजार 046 मत मिले थे
आजसू पार्टी के गंगा नारायण सिंह को 45 हजार 620 वोट मिले थे।