झारखंड: बहन को छठ का प्रसाद देने घर से निकला था युवक, सड़क हादसे में हुई मौके पर मौत

चतरा जिला के इटखोरी में शनिवार 1 बजे के करीब दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दो लोग घायल हो गये हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ये घटना इटखोरी के गांधी चौक के पास हुई। इस हादसे में जान गंवाने वाला युवक छठ का प्रसाद अपनी बहन के घर रमटुंडा (गिधौर) पहुंचाने के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन वह बहन के घर नहीं जाकर इटखोरी आ गया और यहां गांधी चौक के पास उसकी एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं और उन्हें स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक प्राथमिक उपचार करने के बाद हजारीबाग अस्पताल मेें रेफर कर दिया। जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान गिधौर निवासी विकास साव (पिता-देवकी साव) के रूप में की गयी है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के चतरा भेज दिया है। साथ ही हादसे का शिकार हुई दोनों बाइक (JH13F/6203) व (JH02AM/7471) को थाने में जब्त कर लिया है। जबकि घायलों की पहचान शैलेश कुमार (पिता-राजू दांगी) गिधौर और सचिन कुमार केसरी (पिता-सरजू केसरी) गांधी चौक इटखोरी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े: छठ घाट पर कोयला कारोबारी की नक्सलियों ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस सुरक्षा की खुली पोल