spot_img
Thursday, March 28, 2024
Homeखेलझारखंड के इन खिलाड़ियों को 6000 रुपया महीना देगी सरकार

झारखंड के इन खिलाड़ियों को 6000 रुपया महीना देगी सरकार

-

नया साल झारखंड के खिलाड़ियों के लिए सौगात लेकर आया है.राज्य सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. अगर आप झारखंड के उभरते हुए खिलाड़ी हैं तो सरकार आपको आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. दरअसल, झारखंड सरकार ने नई खेल नीति -2022 में खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति देने का प्रावधान किया है.इसके तहत खिलाड़ियो को अपने स्तर पर प्रतिमाह एक राशि दी जाएगी.जो उनको आगे बढ़ने में सहायता करेगी.

2000 से 6000 तक दी जाएगी छात्रवृत्ति
झारखंड सरकार की नई खेल नीति 2022 के तहत खिलाड़ियो को उनके स्तर के अनुरुप छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इसमें सीनियर खिलाड़ियों को ₹6000 ,जूनियर खिलाड़ी को ₹3500 और सब जूनियर खिलाड़ी को ₹2500 प्रतिमाह देने का प्रावधान है. इसके साथ ही जो खिलाड़ी राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें भी खेल सामग्री के लिए 2000 से लेकर ₹5000 तक सरकार देगी.

पेंशन का भी है प्रावधान
राज्य के पूर्व खिलाड़ियों को इस योजना के तहत पेंशन देने का भी प्रावधान है. इसके तहत राज्य के अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य ,ध्यानचंद अवार्ड प्राप्त खिलाड़ियों को और साथ ही ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले और पदक विजेता और साथ ही ऐसे खिलाड़ी जो अब खेल नहीं रहे हैं उन्हें भी राज्य सरकार प्रतिमाह ₹10,000 मासिक पेंशन देगी. इनके मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित को ₹5000 मासिक पेंशन भी सरकार देगी.

बता दें कि योग्य खिलाड़ी इसके लिए विभाग में आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकार की यह पहल खिलाड़ियों के उत्थान के लिए काफी मददगार साबित होगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts