झारखंड के युवक ने बनाई बैटरी से चलने वाली बाइक, CM हेमंत ने किया ट्रायल

झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो इन प्रतिभा को निखारने और पहचाने की। अब सरायकेला-खरसवां जिला के बासुरदा गांव के रहने वाले कामदेव पान को ही देख लीजिए। इन्होंने खुद से ही बैटरी से चलने वाली बाइक बना दी।
सोमवार को कामदेव पान की इसी बाइक की सवारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। मुख्यमंत्री ने कामदेव पान द्वारा बनायी गई बैटरी वाली बाइक को अपने आवास में चलाया और कामदेव पान की इस कोशिश की सरहाना की।
मुख्यमंत्री ने कहा झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। राज्य के युवा वर्ग को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। राज्य के युवाओं को सही दिशा देने का हर संभव प्रयास हमारी सरकार कर रही है।
कामदेव पान ने मुख्यमंत्री के समक्ष बैटरी से चलने वाली इस बाइक की फीचर्स से संबंधित पूरी जानकारी रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा निर्मित की गई यह बाइक फुल चार्ज होने पर 50 से 60 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह बाइक पूरी तरह आधुनिक है। पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी यह बाइक काफी अनुकूल है। यह बाइक ध्वनि एवं धुआं रहित है। बैटरी डिस्चार्ज होने पर पैडल से भी इस बाइक को चलाया जा सकता है।
बता दें कि इसे बनाने वाले कामदेव पान 12वीं तक ही पढ़ा हुए हैं, लेकिन उनके अविष्कार को देखते हुए कलिंगा यूनिवसिर्टी ने उन्हें साइंटिस्ट के तौर पर सर्टिफिकेट भी दे दिया। कामदेव पान ने बताया कि बाइक के बाद वह आगे खास ड्रोन बनाना चाहते हैं। जिसकी तैयारियों में वह फिलहाल लगे हुए हैं।
//bkz.kz/