गढ़वा के युवक को सोनू सूद ने दी नई जिंदगी, 9 लाख खर्च कर ट्यूमर का कराया इलाज

अभिनेता सोनू सूद गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बने हुए है। लॉकडाउन में लाखों लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ने अब भी रोजाना कई लोगों की मदद करते हैं। झारखंड के गढ़वा के रहने वाले 20 वर्षीय पप्पू यादव भी उनमें से एक हैं।
गढ़वा जिला के डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र पप्पू को बचपन से ही कमर में ट्यूमर है। जिसका इलाज चल रहा है। बेटे के इस इलाज के लिए पिता ब्रह्मदेव यादव ने 12 कट्ठा जमीन बेच दिया। साथ ही करीब 10 लाख रुपये कर्ज भी ले लिया, लेकिन बीमारी ठीक होने के बजाय बढ़ते ही गया।
पप्पू ने बताया कि उसके इलाज में जमीन बिक गई। घर पर काफी कर्ज हो गया। बाद में पिता ने इलाज कराने में असमर्थता जताई। तब वह अकेले पटना, वाराणसी में कई वर्षों तक इलाज कराता रहा। इसके बाद एम्स दिल्ली इलाज कराने गया। वहां 8 दिनों तक रहा, लेकिन नंबर नहीं लगा। निराश होकर घर लौट गया। फिर वाराणसी से इलाज कराने लगा।
बतौर पप्पू गत वर्ष 2 अक्टूबर को इलाज कराने वह वाराणसी गया था। वहां उसने एक दुकान में टीवी पर देखा कि लॉकडाउन के दौरान मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों सहित जरूरतमंदों की दिल खोलकर सहायता कर रहे हैं। उसके मन में भी आस जगी कि वह अगर मुंबई जाएगा, तो सोनू सूद उसका भी इलाज करा देंगे। यह सोचकर वह उसी दिन मुंबई के लिए वाराणसी से ट्रेन पकड़ लिया। 4 अक्टूबर को वह मुंबई पहुंचा। और सोनू सूद के फ्लैट पर पहुंचा। वहां शुभम नामक शख्स ने उसे सोनू सूद से भेंट कराया। सोनू सूद ने उसकी परेशानी सुनकर 8 दिनों तक पप्पू को अपने पास ही रखा। फिर कोकिलाबेन अस्पताल में एक माह तक इलाज कराया।
पप्पू के मुताबित उसके इलाज में सोनू सूद ने करीब 9 लाख रुपये खर्च किए। इसके बाद नवंबर माह में दीपावली पर एक माह का दवा और पैसे देकर उसे घर भेज दिया। एक माह बाद दवा खत्म होने पर 9 दिसंबर 2020 को पप्पू दोबारा मुंबई सोनू सूद के पास गया। सोनू सूद ने फिर इलाज कराया। 14 जनवरी 2021 को जांच में पता चला कि उसकी किडनी 50 फीसद ही काम कर रही है। इस बार इलाज के बाद दो माह का दवा, पैसे और कपड़े देकर सोनू सूद ने गत 20 जनवरी को पप्पू को घर भेज दिया। और कहा कि यदि ठीक नहीं हुआ तो एम्स में ले जाकर इलाज कराऊंगा।
पप्पू ने बताया कि हाल में सोनू सूद ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करने के लिए उसके घर रेडमी का महंगा मोबाइल भेजा है। सोनू सूद उसके इलाज के पैसे भी भेज रहे हैं। होली में कपड़ा और पैसे भेजने का भरोसा दिलाया है।