spot_img
Thursday, April 25, 2024
Homeदेशअंतिम सं"स्कार के दो दिन बाद जिंदा लौटा शख्स, देखकर हैरान रह...

अंतिम सं”स्कार के दो दिन बाद जिंदा लौटा शख्स, देखकर हैरान रह गए लोग

-

बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब खबर सामने आयी है. इस मामले के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. बता दें पटना के दीघा थाना क्षेत्र में जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया वह दो दिन बाद जिंदा लौट आया. दरअसल एक व्यक्ति कुछ दिनों से घर से लापता था, परिजनों ने पुलिस में शिकायत की , कुछ दिन बाद पुलिस को एक लावारिश लाश मिली, परिजनों ने लाश की पहचान की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जब व्यक्ति जिंदा लौट आया तब पता चला कि लाश किसी और की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला दीघा थाना क्षेत्र का है। दीघा थाना के रहने वाले देवन राय 7 अप्रैल से लापता थे। उसके परिजनों ने दीघा थाने में देवन की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरु कर दी. इसी बीच 9 अप्रैल की शाम गंगा किनारे गेट नंबर 88 के पास एक शव मिला। पुलिस ने शव की पहचान के लिए देवन के परिजनों को बुलाया. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान लापता देवन राय के रूप में की गई। परिजनों ने इस मामले को लेकर गांव के पूर्व मुखिया नीलेश यादव समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दीघा थाने में FIR कराई।देवन के परिजनों ने पूर्व मुखिया पर पैसे के लिए उन्हें परेशान करने के तहत शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया।

लौट आया देवन

इसके बाद मंगलवार 11 अप्रैल को देवन वापस घर लौट आया। जानकारी होते ही पुलिस देवन के घर पहुंची और देवन राय और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए थाना ले आई। पुलिस की पूछताछ में देवन राय ने बताया कि- एक अंजान आदमी उन्हें कानपुर ले गया और फिर ट्रेन से खगौल स्टेशन छोड़कर चला गया। खगौल से परिचित ऑटो वाले ने उसे घर पहुंचा दिया।

प्रभारी डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने बताया कि- पीड़ित परिजनों ने ही शव की पहचान की थी। परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। लेकिन मंगलवार को सूचना मिली कि जिस व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ था वो जीवित है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले को देखते हुए पुलिस प्रतिवेदन तैयार करेगी और जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया उसकी पहचान करने की कोशिश की जाएगी। इस मामले में आज पुलिस कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराएगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts