499999 युवाओं को नौकरी देने के बाद CM ने हफीजुल को नियुक्ति पत्र देकर 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया पूरा- BJP MLA

झारखंड की हेमंत सरकार ने शुक्रवार को अपनी कैबिनेट का दूसरा विस्तार किया और दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी पुत्र हफीजुल हसन को मंत्री बनाया, लेकिन हेमंत कैबिनेट की विस्तार पर विपक्ष कटाक्ष कर रहा है। बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर ट्वीट किया है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भवनाथपुर से बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने शनिवार को एक ट्वीट किया और हेमंत सोरेन के कैबिनेट विस्तार पर तंज कसा। बीजेपी विधायक ने ट्वीट में लिखा “499999 युवाओं को नौकरी देने के बाद हेमंत सरकार ने बाक़ी बचे एक युवा हफीजुल हसन अंसारी को सीधी नियुक्ति प्रमाण पत्र दे कर पाँच लाख युवक को नौकरी देने का अपना वादा पूरा किया … बजाओ ताली ..”
निशिकांत दुबे ने कांग्रेसी विधायकों पर कसा तंज
वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “इरफ़ान व कुमार जयमंगल दोनों हमको गाली देने के बाद भी मंत्री नहीं बने अफ़सोस है। एक को मेरा विदेश भ्रमण का हिसाब चाहिए। राजेंद्र बाबू भाई थे ,लिखना नहीं चाहिए लेकिन चुनाव में मैंने उनको आर्थिक सहयोग किया था, दुसरा कभी कृपाशंकर सिंह जी से पूछ लीजिए, मैं मदद करता हूँ”
निशिकांत दुबे के इस ट्वीट का कुमार जयमंगल ने जवाब दिया और लिखा “अगर सवाल उठाना मंत्री पद की चाहत है मान लिया जाए कि आज तक आपने भी जो भी सवाल उठाए है वह मंत्री पद की चाहत में उठाए हैं। बेवजह जो लोगों को इल्जाम लगा परेशान करते हैं। वह मंत्री पद की चाहत में लोगों को परेशान करते रहे है”