×

सी.आर.पी.एफ ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

crpf

सी.आर.पी.एफ ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

झारखंड के चतरा जिला के कानाचट्टी प्रखंड में आज सी.आर.पी.एफ की टीम के व्दारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. प्रोग्राम का आयोजन 190 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडर मनोज कुमार के निर्देशानुसार किया गया. कंपनी कमांडर सुजीत कुमार ने प्रोग्राम का कार्यभार संभाला. बता दें कि इस मौके पर 190 बटालियन सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट सुजीत कुमार,राजपुर थाना के प्रभारी विकास पासवान एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

चिकित्सा शिविर प्रोग्राम का किया गया आयोजन
इस प्रोग्राम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजिन किया गया.इसमें 190 बटालियन सी.आर.पी.एफ के मेडिकल टीम एवं कानाचट्टी प्रथमिक चिकित्सक केंद्र के डॉक्टर महेश कुमार ने लगभग गांव के 250 मरीजों का इलाज किया. साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ संबंधित सलाह भी दिया गया. सभी मरीजों को मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया गया.


जरुरत की चीजों का किया गया वितरण
प्रोग्रम के दौरान गड़िया,पथेल.धवईया तथा नजदीकी गांव के ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. तथा गांव के टीमों के खिलाड़ियों को पढ़ाई एवं खेल संबंधित कुछ सामग्री फुटबॉल ,वॉलीबॉल आदि दिया गया.


बता दें कि यहां के आस-पास के गांव अफीम और पोस्ता की खेती के लिए जाना जाता है. 190 बटालियन सी.आर.पी.एफ के व्दारा बार-बार इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन कर इसे जड़ से उखाड़ फेकने की कोशिश की जा रही है. इसके खात्मे से ही गांव का और गमीणों का विकास होगा.

You May Have Missed