×

इस योजना के तहत झारखंड सरकार दे रही बारहवीं तक की पढ़ाई फ्री में करने का मौका, जानें

book

इस योजना के तहत झारखंड सरकार दे रही बारहवीं तक की पढ़ाई फ्री में करने का मौका, जानें

झारखंड सरकार बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष बल दे रही है. अब झारखंड में लड़कियों को 12वी. तक की पढ़ाई निशुल्क करने का मौका मिल रहा है.दरअसल राज्य सरकार ने बालिकाओं को हजारीबाग स्थित स्पोर्ट्स सेंटर का लाभ देने की सूचना जारी की है. प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के आधार पर चयनितों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

15 और 16 फरवरी को होगा चयन
बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए योग्य लड़कियों का चयन 15 और 16 फरवरी को सुबह 9 बजे से हजारीबाग स्टेडियम (कर्जन स्टेडियम) में किया जाएगा. चयन के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड और झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची द्वारा हजारीबाग में संचालित आवासीय बालिका एथलेटिक्स एवं फुटबॉल क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में योग्य लड़कियों का एडमिशन लिया जाएगा.

योग्यगता-
प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में उम्मीदवार की उम्र 10-12 वर्ष तक ही होनी चाहिए. प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज दो फोटो भी साथ रखना होगा.

बता दें कि चयनित लड़कियों को आवासीय सेंटर में रहते हुए 12वीं तक की नि: शुल्क पढाई, भोजन, खेल कीट और खेल प्रशिक्षण का मौका मिलेगा.प्रतियोगिता के संबंध में एथलेटिक्स कोच प्रभात रंजन तिवारी (8340720801) और अनुकम्पा रूण्डा तथा फुटबॉल कोच सोनी कुमारी (8210499625) से संपर्क किया जा सकता है.

You May Have Missed