×

बीच सड़क पर बना 12 फीट का लंबा गोफ, गैस रिसाव होने से लोगों में दहशत

gof

बीच सड़क पर बना 12 फीट का लंबा गोफ, गैस रिसाव होने से लोगों में दहशत

सौजन्य-प्रभात खबर

धनबाद के कोलियरी इलाके में आए दिन अचानक गोफ बनने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के लिए यह काफी चिंता का विषय है. एक बार फिर धनबाद के लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना बाजार-बागडिगी-जयरामपुर मुख्य मार्ग पर चार नंबर बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के पास गुरुवार के लगभग शाम पांच बजे 12 फीट लंबा गोफ बन गया. उस गोफ में एक सांड समा गया. मौके पर उसकी मौत हो गयी.

क्या है मामला…
प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह उक्त स्थल पर दरार के साथ छोटा-सा गोफ बन गया था. उससे गैस रिसाव होने लगा. धीरे-धीरे गोफ का दायरा बढ़ गया. रास्ते के बीचों-बीच 12 फीट लंबा व 6 फीट चौड़ा गोफ बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसी जगह दो सांड आपस में भिड़े थे. इसी क्रम में एक सांड गोफ में गिर गया. यह देख रास्ते के लोगों ने शोर मचाया. स्थानीय लोग सांड को गोफ से निकालने के लिए रस्सी लेकर पहुंचे, लेकिन गोफ से निकल रही गैस और वहां का तापमान अधिक होने से कोई उधर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. थोड़ी देर में सांड गोफ में गुम हो गया.

घटनास्थल पर गोफ बनने की जानकारी जनता मजदूर संघ कुंती गुटगु के हेमंत पासवान और केआइएमपी नेता सह क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य के बिहारी लाल चौहान ने लोदना जीएम बीके सिन्हा, सुरक्षा अधिकारी डीके मीणा व लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह को दी. लेकिन कई घंटे बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. अंतत: लोगों ने गोफ स्थल को चारों तरफ पत्थर से घेराबंदी कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया. .

You May Have Missed