राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को हराया
झारखंड की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही हैे. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप आयोजित की गई है. इस टूर्नामेंट में झारखंड की खिलाड़ियों लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं. राज्य का मान बढ़ाते हुए मंगलवार को हॉकी झारखंड की महिला टीम ने अपने दूसरे मैच में हॉकी छत्तीसगढ़ को 12-0 गोल से पराजित कर दिया. इस मैच में जीत के बाद झारखंड ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
झारखंड की ओर से अलका डुंगडुंग सर्वाधिक गोल दागे
स्पोर्ट्स झारखंड के मुताबिक झारखंड टीम की ओर से मंगलवार के मैच में अलका डुंगडुंग ने शानदार 6 गोल दागे. अलबेला रानी टोप्पो 2 गोल और रेशमा सोरेंग, एलिन डुंगडुंग, रोशनी डुंगडुंग और दिप्ती टोप्पो ने एक एक गोल किए।
बता दें कि यह टूर्नामेंट 15 से 26 फरवरी 2023 तक खेला जाएगा. 23 फरवरी को क्वार्टर फाइनल में झारखंड का मुकाबला पंजाब के साथ होगा. मालूम हो कि झारखंड की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज भी जीत के साथ ही किया था. झारखंड ने उत्तराखंड की टीम को मात दी थी.