राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में पंजाब को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची झारखंड की टीम
झारखंड की बेटियों ने आंध्र प्रदेश में राज्य का परचम लहराया है. झारखंड की हॉकी टीम ने लगातार सभी मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 15 से 26 फरवरी तक सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. 13वें हॉकी इंडिया में गुरूवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने पंजाब को हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंच गयी.
झारखंड ने पंजाब को 2-0 से किया पराजित
न्यूज विंग के मुताबिक झारखंड ने पंजाब को 2-0 गोल के अंतर से पराजित किया. झारखंड टीम की ओर से अलका डुंगडुंग नें 48वें मिनट में और अलबेला रानी टोप्पो ने 52वें मिनट में 1-1 फील्ड गोल किये. झारखंड टीम का दोनों गोल चौथे क्वार्टर में अलबेला रानी टोप्पो को सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
झारखंड टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित हॉकी झारखंड के तमाम समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी और अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि इससे पहले की दो मैचों में झारखंड की टीम ने उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की टीम को परास्त किया था.