×

विपक्ष ने वोट का रेट तय किया है : हेमंत सोरेन

cm

विपक्ष ने वोट का रेट तय किया है : हेमंत सोरेन

रामगढ़ उपचुनाव के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं ऐसे में सभी पार्टियां पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर स्थित ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान एवं गोला के रकुवा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. लोगों से बजरंग महतो वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष को घेरे में लिया और कहा- विपक्ष ने वोट का रेट तय किया है.

पुरुष वोट की कीमत 700 और महिला वोट 300 रुपया

मुख्यमंत्री ने कहा कि -विपक्षियों ने वोट लेने का रेट तय किया है. जिसमें पुरुष वोट सात सौ एवं महिला वोट तीन सौ रुपया तय किया गया है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने वोट को पैसा से बेचता है, समझिये वह अपना घर परिवार बेचेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षियों को वोट दीजियेगा, तो ये लोग रामगढ़ जिला के सभी रोड का ठेका और कोयला में लोडिंग-अनलोडिंग एवं खदान खोलने का काम करेगा.

भाजपा-आजसू झारखंड विरोधी हैं

सीएम सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए रामगढ़ की जनता से कहा कि- कसाई के दिल में भी संवेदना होता है. लेकिन भाजपा-आजसू के लोगों के मन में कोई संवेदना नहीं है. एक मासूम बच्चे से उसकी मां को छीनकर उन्हें जेल में डलवा दिया. मां से बच्चे को अलग करने का पाप छोटा-मोटा पाप नहीं है, यह गौ हत्या के बराबर का पाप है. यह झारखंडी विरोधी लोग है. सीएम ने रामगढ़ की जनता से बजरंग महतो को वोट देकर ममता देवी को न्याय दिलाने की अपील की है.

बता दें कि सभा में यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो ने भी रामगढ़ के लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.

You May Have Missed