×

क्रिकेट के इस रोमांचक टूर्नामेंट में रांची ने सिमडेगा को दी मात, बना चैम्पियन

winner

क्रिकेट के इस रोमांचक टूर्नामेंट में रांची ने सिमडेगा को दी मात, बना चैम्पियन

झारखंड में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा झारखंड अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. यह टूर्नामेंट दो दिनों तक चला. दो दिवसीय फाइनल मुकाबले में रांची ने सिमडेगा को हरा दिया. सिमडेगा को हरा कर रांची ने चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया है.

रांची की टीम ने 245 रन बनाए

बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में रांची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 62 ओवरों में 245 रन बनाएं. जिसमें टीम के बल्लेबाजों में अनमोल राज ने 50, आर्यन राज ने 45 ,उत्तम ने 42 और प्रिंस ने 39 रन बनाएं. एसके साथ ही गेंदबाजों की बात करें तो, अनुपम ने 4 विकेट और गुरुशरण ने 3 विकेट लिए .

सिमडेगा की टीम 139 रनों पर सिमटी

रांची के गेंदबाजों के सामने सिमडेगा के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. सिमडेगा की पूरी टीम 35.5 ओवरों मे 139 रन पर सिमट गई. टीम के तरफ से अनुपम ने 40 रन और सचिन ने 29 रन बनाएं. संतोष और मोम्हाद कैफ ने शानदार गेंदबाजी की और 5-5 विकेट लिए.

संतोष को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। पारितोषिक वितरण जेएससीए अध्यक्ष श्री संजय सहाय, सचिव श्री देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा किया गया। इस अवसर पर जेएससीए कार्यकारणी सदस्य विजय कुमार पुरी, जेएससीए सदस्य श्री जय कुमार सिन्हा, मनोज यादव, शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

You May Have Missed