×

आईपीएल की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, CSK ने किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

dhoni

आईपीएल की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, CSK ने किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

आईपीएल 2023 के आगाज में अब एक महिने से भी कम का समय बाकी है. लीग को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी है. इसी दौरान तैयारी को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के लगभग सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं। साथ ही सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी गुरुवार को चेन्नई पहुंचे. सीएसके प्रबंधन ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया.

सीएसके ने वीडियो शेयर किया

कप्तान धोनी के एयरपोर्ट पहुंचते ही सीएसके के व्दारा उनका धमाकेदार स्वागत किया गया. सीएसके के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इसका वीडियो भी साझा किया गया है. यह वीडियो फैंस के व्दारा काफी पसंद किया जा रहा है. फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, ‘ओह कप्‍तान, हमारे कप्‍तान।’

बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अपना पहला मुकाबला 31 मार्च को पिछले सेशन के चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। कोरोना महामारी के कारण तीन साल तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर कोई आईपीएल मैच नहीं खेल पाई। फैंस को तीन साल से स्टेडियम में धोनी सहित पूरी टीम को देखने का इंतजार है।

You May Have Missed