×

झारखंड में 26 हज़ार पारा शिक्षकों की फिर होगी बहाली,जानिए कब ?

JAGARNATH MAHTO

झारखंड में 26 हज़ार पारा शिक्षकों की फिर होगी बहाली,जानिए कब ?

झारखण्ड में शिक्षक नियुक्ति नियमावली रद्द होने के बाद सूबे के शिक्षा मंत्री ने वर्त्तमान  स्तिथि को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में अब फिर से सहायक शिक्षक यानि पारा टीचरों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा की पारा टीचरों की नियुक्ति दिल्ली और गोवा के तर्ज पर  की जाएगी। इसमें टेट पास अभियार्थियों को मौका दिया जाएगा.

कुछ मुख्य बिंदु-

पहले चरण में लगभग 26 हज़ार शिक्षकों की बहाली होगी.

सहायक शिक्षकों का वेतन 22,500 होगा.

इन शिक्षकों की नियुक्ति पंचायत या विद्यालय प्रबंधन करेगी

इस बार नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर के नियम का भी पालन किया जाएगा.

सबसे अहम बात, सहायक आचार्यों की स्थाई नियुक्ति के बाद इन पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा- “जब स्कूल में शिक्षक ही नहीं होंगे तो वहां छात्र कैसे पढ़ेंगे? शिक्षक नियुक्ति नियमावली कोर्ट से रद्द हो गई है। डबल बेंच पर जाएं या सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने में बहुत समय लग जाएगा इसलिए तब तक पारा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी”

You May Have Missed