×

एसी बोगी में बिना टिकट पकड़े गए झारखंड पुलिस के कई अफसर व जवान !

TRAIN

एसी बोगी में बिना टिकट पकड़े गए झारखंड पुलिस के कई अफसर व जवान !

होली में सिर्फ एक दिन ही बाकी है. होली के त्योहार में घर वापस लौटने के लिए लोगों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों में पहुंच रही है. स्टेशनों में टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. कुछ लोग समय का गलत फायदा भी उठा रहे हैं और भीड़ में बिना टिकट लिए ही यात्रा कर रहे हैं. हालात ये हैं कि आम नागरिकों के साथ-साथ झारखंड के कुछ पुलिस और जवान भी बिना टिकट ट्रेनों में सफर कर रहे हैं और टिकट मांगने पर वे झारखंड पुलिस का आई कार्ड दिखा रहे थे. बता दें कि सीनियर डीएसएम ने इन पर कार्रवाई की है.

टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

दरअसल, होली की भीड़ को देखते हुए रांची रेल डिवीजन में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करते 170 लोग पकड़े गए. हैरानी की बात तो यह है कि इसमें सबसे ज्यादा झारखंड पुलिस के अफसर और जवान शामिल थे.झारखंड पुलिस के जवान और अफसर बिना टिकट के ही ट्रेन की एसी बोगियों में सफर कर रहे थे. और जब टीटी ने उनसे टिकट मांगा गया तो उन्होंने झारखंड पुलिस का आई कार्ड दिखाया.

लगाया गया जुर्माना

बता दें कि इस अभियान का नेतृत्व सीनियर डीएसएम निशांत कुमार कर रहे थे. डीसीएम निशांत कुमार ने इन पुलिस अफसर व जवानों पर कार्रवाई करते हुए इन पर बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना लगाया.

You May Have Missed