×

चलती कार में इन लड़कियों को रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 23500 का चालान

aaa

चलती कार में इन लड़कियों को रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 23500 का चालान

सौजन्य-abplive

आज कल लोग सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जान खतरे में डालकर स्टंटबाजी करते दिखाई देते हैं. इसी तरह का एक मामला नोएडा से भी सामने आया है. होली के दिन दो लड़कियों को चलती कर में स्टंट करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के जुर्म में हजारों का चालान काटा है.

क्या है पूरा मामला

एबीपी लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, होली के दिन यानी 8 मार्च को दिल्ली नंबर रजिस्ट्रेशन की कार नोएडा के 15ए के पास देखी गई, जिसमें पीछे के दरवाजों पर दोनों तरफ लड़कियां बाहर लटकर बैठी थीं. किसी राहगीर ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे डाल दिया. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो और फोटो का संज्ञान लिया और उसके बाद उस पर 23500 रुपये का चालान भेज दिया.

पुलिस ने चालान काटने के बाद कहा कि इन पर आगे और भी वैधानिक करवाई की जाएगी.

You May Have Missed