×

महिला हॉकी टूर्नामेंट में सिमडेगा और रांची की टीमों ने मारी बाजी

ss

महिला हॉकी टूर्नामेंट में सिमडेगा और रांची की टीमों ने मारी बाजी

सौजन्य- न्यूज विंग

आज से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में खेलो इंडिया 10 का दम महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण एवं हॉकी इंडिया के दिशा निर्देशानुसार हुआ. हॉकी झारखंड के द्वारा हॉकी सिमडेगा के सहयोग से महिला खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

इन टीमों ने जीत दर्ज की

इसमें सब जूनियर स्तर की 4 टीम और जूनियर स्तर की चार महिला टीम ने भाग ले रही हैं. आज के मैच में जूनियर और सब जूनियर दोनों वर्गों में 2, 2 मैच खेले गए. जूनियर वर्ग में आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र बरियातू रांची ने एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा को पराजित किया तो वहीं आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा ने आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र लचरागढ़ को पराजित किया. सब जूनियर वर्ग में हॉकी क्लब कोरोमियां ने गोंडवाना हॉकी क्लब को तथा आरसी मध्य विद्यालय करनागुड़ी ने संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय टैंसर की टीम को पराजित किया.

टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया, उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो वह पूरी मदद करने को तैयार हैं. आगे उन्होंने कहा कि- जबसे हमारी सरकार आई है तब से इस सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किया है. पूर्ववर्ती खिलाड़ियों के लिए पेंशन योजना . प्रशिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि, खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए प्रत्येक पंचायतों में मैदान निर्माण सहित कई कार्यों पर फोकस किया गया है.

You May Have Missed