spot_img
Monday, May 6, 2024
Homeझारखंडझारखंड में हुआ हजारों करोड़ का शराब घोटाला, CBI जांच कराएं सीएम...

झारखंड में हुआ हजारों करोड़ का शराब घोटाला, CBI जांच कराएं सीएम : बाबूलाल मरांडी

-

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने फिर से राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. बाबूलाल मरांडी ने फिर से ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरे में लिया है. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि- ‘ वर्तमान झारखंड सरकार शराब नीति पर खुद स्वीकार कर रही है कि 700 करोड़ का घोटाला हुआ है। अगर निष्पक्ष जांच हुई तो यह घोटाला हजारों करोड़ रुपए का होगा। सरकार अगर खुद को निर्दोष मानती है तो पूरे मामले की सीबीआई जांच की स्वीकृति प्रदान करें।’

बाबूलाल ने कहा कि- मैंने चेताया था कि राजस्व का नुकसान होगा

झारखंड में शराब नीति के जरिए घोटाला का आरोप बाबूलाल मरांडी ने कहा कि- मैंने अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी थी। आगाह किया था कि शराब नीति में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है.लेकिन सरकार ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। बाबूलाल ने कहा कि मैंने चेताया था कि राजस्व का नुकसान होगा।

बाबूलाल मरांडी कुछ दिन पहले बीजेपी एसटी मोर्चा की बैठक में शामिल होने वाराणसी पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा था कि- दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में भी शराब नीति के जरिए हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने शराब की दुकानों का टेंडर निकाला और तुरंत इसे कैंसिल कर नए सिरे से टेंडर निकाला।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts