×

दो पत्नियों के बीच हुआ एक पति का बंटवारा, कोर्ट का फैसला सुन चकित हो जाएंगे आप

SS

दो पत्नियों के बीच हुआ एक पति का बंटवारा, कोर्ट का फैसला सुन चकित हो जाएंगे आप

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पति की बंटवारे की अजीबोगरीब खबर सामने आई है. आपने बंटवारे के नाम पर जमीन, जायदाद ,धन का बंटवारा सुना होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक पति के बंटवारे के बारे में. यह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि अदालत ने दो पत्नियों के बीच एक पति का बंटवारा कर दिया.कोर्ट के अनुसार पति सप्ताह के तीन दिन एक पत्नी के साथ और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. रविवार को पति अपने इच्छा अनुसार जिसके साथ चाहे उसके साथ रह सकता है.

क्या है मामला

यह मामला ग्वालियर फैमिली कोर्ट से बाहर आया है. जानकारी के अनुसार पति हरियाणा की एक कंपनी में इंजीनियर है. उसकी शादी 2018 में ग्वालियर की युवती के साथ हुई थी, जिसके बाद वह दो साल यानी 2020 तक पत्नी के साथ रहा, लेकिन कोरोना काल में वह अपनी पत्नी को उसके मायके ग्वालियर छोड़ आया और वापस आकर फिर से नौकरी करने लगा. इस बीच उसका ऑफिस में काम करने वाली एक महिला से अफेयर हो गया और दोनों ने शादी कर ली. वहीं, लॉकडाउन के बाद भी वह अपनी पत्नी को लेने नहीं गया और इस बात पर टालमटोल करने लगा. पहली पत्नी को जब कुछ शक हुआ तो वह एक दिन खुद अपने पति की कंपनी पहुंच गई. यहां उसको पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. जिसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. जिसके बाद महिला ग्वालियर फैमिली कोर्ट में पहुंची

6 महिने बाद निकला समस्या का हल

बता दें कि इस केस को काउंसलर हरीश ने संभाला. काउंसलर हरीश दीवान ने तीनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया. 6 महिने के बाद इस मामले को आखिर सुलझा लिया गया. अंतत यह तय हुआ कि पति सप्ताह में तीन दिन एक पत्नी के साथ और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. जबकि रविवार के दिन पति के मर्जी होगी वो किसके साथ रहना चाहता है. पति ने दोनों पत्नियों को रहने के लिए अलग-अलग घर दे दिया है और दोनों को देखभाल वो खुद करेगा.

You May Have Missed