मोबाइल चलाने से घरवालों ने किया मना तो बॉयफ्रेंड संग फ’रार हुई 13 साल की बच्ची
आज कल मोबाइल फोन चलाना लोगों के लिए नशे जैसा हो गया है. क्या बड़े क्या बच्चे सभी को मोबाइल फोन चलाना काफी पसंद है. लेकिन बच्चों में इसका प्रभाव अत्याधिक पड़ रहा है.दरअसल, सरायढेला थाना से एक ऐसी ही खबर सामने आयी है.मोबाइल चलाने पर जब घर वालों ने बच्ची को डांटा तो वह घर छोड़ कर ही चली गई. घरवालों ने उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई. पुलिस की कार्रवाई के बाद बच्ची रांची से बरामद की गई.
रविवार को हुई थी लापता
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार सरायढेला सहयोगी नगर सेक्टर तीन ए से रविवार को 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची घर से लापता हो गई। नाबालिग बच्ची रविवार की सुबह नौ बजे घर से निकली उसके बाद से घर नहीं लौटी थी। नाबालिग के पास एक मोबाइल था, जो स्वीच ऑफ हो गया था। उसके परिजन रविवार से ही उसे ढूंढ़ रहे थे। सरायढेला थाना में लिखित शिकायत भी दी थी। देर शाम जब लड़की ने मोबाइल का स्वीच आन किया, तभी उसके पिता ने उसे फोन कर पूछा कि तुम कहां हो, घरवाले परेशान हैं, पुलिस भी तुम्हें ढूंढ़ रही है, तभी लड़की ने खुद को रांची में होने की बात घरवालों को बताई।
गुस्से में चली गई थी घर से
पुलिस ने बच्ची को रांची स्टेशन से बरामद कर लिया. फिर उसके घरवाले उसे धनबाद ले आए. नाबालिग से सरायढेला थाना की पुलिस ने भी पूछताछ की. नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि – वह गुस्से में आकर एक लड़का दोस्त के साथ रांची चली गई थी। दरअसल, घर में मोबाइल चलाने पर परिवार के लोग उसे अकसर डांटते थे। जबकि उसके भाई को घरवाले कुछ नहीं बोलते हैं। लेकिन नाबालिग किस लड़के साथ रांची गई थी इस बारे में वह पुलिस को कुछ भी बताने से मना कर रही है।
सरायढेला थाना की पुलिस ने लापता बच्ची के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। चूंकि अब लड़की बरामद हो गई है इसलिए पुलिस अब लड़की का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी.