×

गर्मी की छुट्टियों में इस रुट से करना है रेल यात्रा तो चेक करें डिटेल्स, मिलेगा कंफर्म टिकट

tt

गर्मी की छुट्टियों में इस रुट से करना है रेल यात्रा तो चेक करें डिटेल्स, मिलेगा कंफर्म टिकट

अगामी अप्रैल-मई के महिने से गर्मी की छुट्टियां शुरु हो जाएंगी. इस दौरान बाहर रहने वाले विद्यार्थियों की भारी भीड़ स्टेशनों में पहुंचेगी. अगर आप भी अपने गर्मी की छुट्टियों में घर वापस आना चाहते हैं तो इन ट्रेनों के डिटेल्स जरुर चेक करें. इस दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे द्वारा अहमदाबाद और डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर) से पटना जंक्शन के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में घर आने वालों लोगों की सुविधा के चलते यह कदम उठाया गया है, ताकि किसी यात्री को कोई परेशानी ना हो.

समर स्पेशल ट्रेन

-गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार को एवं पटना से प्रत्येक मंगलवार को रतलाम-कोटा-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते परिचालित की होगी.

-गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 09.10 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 17.40 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 18.55 बजे बक्सर, 19.45 बजे आरा और 20.25 बजे दानापुर रुकते हुए 21.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

-गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर 00.01 बजे दानापुर, 00.31 बजे आरा, 01.14 बजे बक्सर और 03.05 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

पटना-अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

-गाड़ी संख्या 09343/09344 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर) से प्रत्येक शुक्रवार को एवं पटना से प्रत्येक शनिवार को इंदौर-बीना-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते परिचालित होगी.

-गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 05.05 बजे प्रस्थान कर 05.20 बजे इंदौर रुकते हुए शनिवार को 00.05 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,01.25 बजे बक्सर, 02.15 बजे आरा, 02.48 बजे दानापुर एवं 03.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

-गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 07.20 बजे प्रस्थान कर 07.35 बजे दानापुर, 08.03 बजे आरा, 08.55 बजे बक्सर, 10.45 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए रविवार को 05.40 बजे इंदौर एवं 06.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.

You May Have Missed