अब रांची से विदेशों के लिए भी मिलेगी फ्लाइट ! जानें पूरी डिटेल्स
झारखंड वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है.अब झारखंड के लोग विदेशों की यात्रा ज्यादा सुविधा से कर सकेंगे. झारखंडवासियों को अमेरिका ,लंदन जैसे जगहों की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली,मुंबई जैसे बड़े शहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब झारखंड के लोग राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ही अमेरिका लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट पकड़ सकेंगे.
इस एयरलाइंस से हुआ समझौता
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक के एल अग्रवाल ने News18 Local को बताया कि अब रांची के लोग भी डायरेक्ट लंदन व अमेरिका जा पाएंगे. अब उन्हें दिल्ली या फिर मुंबई जाकर फ्लाइट बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इंडिगो एयरलाइंस ने वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस के साथ समझौता किया है, जिसका नाम कोड शेयर है. समझौते के तहत देशभर के कई शहरों के लोगों को विदेश ले जाने के लिए कनेक्टिविटी दी गई है. इसके साथ केएल अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा जल्दी शुरू होने वाली है.
केएल अग्रवाल ने यह भी बताया कि अमेरिका और लंदन के अलावा भुवनेश्वर, कोटा, भोपाल, गुवाहाटी, ग्वालियर, इलाहाबाद, जम्मू , लेह, जोधपुर, जबलपुर, कानपुर, लखनऊ ,पटना, सूरत, श्रीनगर, वाराणसी और गोवा (मोपा) एयरपोर्ट को भी कनेक्ट किया गया है.