×

झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश की संभावना

rain

झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश की संभावना

झारखंड में कुछ दिनों से मौसम शुष्क है और इसके साथ ही राज्य में थोड़ी गर्मी भी बढ़ गई है. लेकिन अब एक बार से मौसम में बदलाव आने वाला है. बता दें बिहार और झारखंड में फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान ओलावृष्टि और आंधी-तूफान भी आ सकता है।

झारखंड में 5 और 6 को बारिश की संभावना

बता दें कि झारखंड के मध्य भाग में 5 और 6 अप्रैल को बारिश हो सकती है। इसके बाद 7 अप्रैल से मौसम शुष्क रहेगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कम होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

बताते चलें कि झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है.बिहार में भी अगले दो-तीन दिनों में बारिश के साथ वज्रपात और ओला गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.

You May Have Missed