×

मनीष कश्यप की याचिका पर 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

mk

मनीष कश्यप की याचिका पर 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को फेक वीडियो वायरल करने के जुर्म में बिहार में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद मनीष की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. लेकिन इसी बीच मनीष कश्यप के लिए एक राहत की खबर आ रही है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मनीष के याचिका पर सुनवाई करने का फैसला लिया है. आगामी 10 अप्रैल को मनीष की याचिका पर सुनवाई की जाएगी.

मनीष ने दर्ज की याचिका

बता दें कि तमिलनाडु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनीष को तमिलनाडु ले गई. अब मनीष पर मदुरै कोर्ट ने NSA भी लगा दिया है. तमिलनाडु पुलिस अब मनीष पर NSA के तहत कार्रवाई कर रही है. मामले को लेकर मनीष ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे को एक साथ जोड़ने की मांग की है. इसके साथ ही उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को भी रद्द करने की मांग की गई है.

10 अप्रैल को होगी सुनवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामला दायर किया गया. पीठ ने मामले की सुनवाई गुरुवार की शाम में करने की बात कही. शाम में पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए यह मामला लाया गया.
प्रधान न्यायाधीश ने इस मामले पर कहा कि -इसे सोमवार 10 अप्रैल के लिए रखा जाए. याचिकाकर्ता के वकील ने कुछ अंतरिम राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया, तो पीठ ने कहा कि अगर वह हिरासत में है तो हम अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती है.

You May Have Missed