×

यूपी के होटल ने मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान निकाला बाहर, रात 1 बजे सड़कों पर भटकते रहे लालू के लाल

tpy

यूपी के होटल ने मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान निकाला बाहर, रात 1 बजे सड़कों पर भटकते रहे लालू के लाल

वाराणसी के एक होटल से बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान बाहर निकाले जाने का वाक्या सामने आया है. होटल से तेजप्रताप का सामान बाहर निकाल दिए जाने से तेजप्रताप गुस्सा हो गए और आधी रात ही अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए. मंत्री के साथ अपमानजनक व्यवहार करने पर तेजप्रताप के निजी सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाना में होटल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

क्या है पूरा मामला

तेजप्रताप यादव अपने निजी दौरे पर वाराणसी आए थे। इस दौरान वे वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के अरकेडिया होटल में ठहरे थे.तेजप्रताप के नाम से होटल में कमरा नं 205 और 206 की बुकिंग की गई थी. । कमरा नंबर 206 में मंत्री तेजप्रताप यादव रुके हुए थे, जबकि 205 में निजी सहायक एवं सुरक्षाकर्मी रुके हुए थे। शुक्रवार रात में गंगा में नौकायन के बाद मंत्री एवं अन्य सभी जब होटल पहुंचे. पहुंचने के बाद देखा गया कि कमरे का सामान रिसेप्शन पर रखा हुआ था। इस संबंध में होटल कर्मियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि होटल के जीएम संजय कुमार के कहने पर ऐसा किया गया। घटनाक्रम के बाद मंत्री, उनके निजी सहायक एवं सुरक्षाकर्मी कार से सामान समेत वहां से रवाना हो गए।

होटल प्रबंधन ने बताया कि-

इस मामले को लेकर होटल प्रबंधन ने कहा कि- मंत्री जी के नाम से 205 और 206 नंबर कमरा बुक था। शुक्रवार दोपहर 12 बजे मंत्री जी को कमरा खाली करना था, लेकिन उन्होंने कमरा खाली नहीं किया। उस कमरे की बुकिंग चेन्नई के एक गेस्ट ने ऑनलाइन कराई थी। वो होटल पहुंच गया।

इस संबंध में डीसीपी काशी बनारस गौतम ने बताया कि इस मामले को लेकर पूरी छानबीन कराई जा रही है.

You May Have Missed