डुमरी विधायकों का अजीब संयोग, कोई भी मंत्री बन नहीं पूरा कर पाया 5 साल
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अकस्मात निधन के बाद डुमरी के विधायकों को लेकर लोगों के मन में अजीब से सवाल उठ रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक डुमरी के जितने भी विधायक मंत्री बने हैं वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं. जगरनाथ महतो भी अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे नहीं कर पाए. यह डुमरी के लिए अजीब सा संयोग है.
ये दो विधायक भी बने थे मंत्री
-बताते चलें कि 1967 में केपी सिंह को उस समय बिहार सरकार में मंत्री बनाया गया था पर आश्चर्यजनक रूप से कार्यकाल के बीच में ही चुनाव हो जाने के कारण उनका कार्यकाल बीच में ही खत्म हो गया।
-वर्ष 2000 में झारखंड गठन के बाद बनी पहली सरकार में डुमरी विधायक लालचंद महतो को उर्जामंत्री बनाया गया लेकिन वह भी महज 28 महीने ही मंत्रीपद पर रह सके।
-इसके बाद 2019 जगरनाथ महतो को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का मंत्री बनाया गया लेकिन कार्यकाल पूरा करने से पहले इनका निधन हो गया.
बता दें कि जगरनाथ महतो के तबीयत खराब होने के बाद से ही उनके बेटे अखिलेश महतो उर्फ राजू ने उनकी राजनीतिक विरासत संभाल ली थी. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगे भी अखिलेश महतो ही इस विरासत को संभाल सकते हैं. अब देखना यह होगा झारखंड सरकार में क्या बदलाव होते हैं और जगरनाथ महतो की राजनीतिक विरासत कौन संभालता है.