×

जगरनाथ महतो की पत्नी संभालेंगी उनकी राजनीतिक विरासत !

hs

जगरनाथ महतो की पत्नी संभालेंगी उनकी राजनीतिक विरासत !

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद अब डुमरी सीट पर उपचुनाव की स्थिति बन गई है. इस उपचुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की अगली दांव पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. सबके मन में यहीं प्रश्न है कि जगरनाथ महतो के राजनीतिक विरासत को आगे कौन संभालेगा. बता दें कि झामुमो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डुमरी में जगरनाथ महतो के निधन से हुई खाली सीट पर उनकी पत्नी बेबी देवी को उपचुनाव में उतारा जा सकता है.

अखिलेश महतो की उम्र चुनाव लड़ने के लिए है कम

बताते चलें कि पहले जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो को इस पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अखिलेश की उम्र 25 वर्ष से कम है. ऐसे में अभी वह चुनाव नहीं लड़ सकता इसलिए अब मुख्यमंत्री सोरेन टाइगर जगरनाथ की पत्नी को इस सीट से चुनाव में उतारना चाहते हैं. सीएम के इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हे कि टाइगर जगरनाथ की पत्नी को इस सीट पर खड़ा करने से महतो समाज का वोट सुरक्षित रहेगा. चूंकि जगरनाथ महतो का महतो समाज में जबरदस्त पकड़ थी.

झारखंड में एक बार फिर उपचुनाव की स्थिति बन गई है. बता दें कि इससे पहले राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्र दुमका, मधुपुर, बेरमो, मांडर और रामगढ़ में उपचुनाव हो चुके हैं. दुमका और मधुपुर में झामुमो, बेरमो और मांडर में कांग्रेस अपनी-अपनी सीटें निकालने में सफल रहीं लेकिन रामगढ़ में कांग्रेस की सीट को महागठबंधन की ताकत नहीं रोक पाई. इस सीट पर आजसू ने वापसी की. अब देखना होगा कि डुमरी सीट किसके हाथ लगती है.

You May Have Missed