×

रांची के अरगोड़ा चौक पर लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति, जल्द शुरू होगा फ्लाईओवर का काम

FLYOVER

रांची के अरगोड़ा चौक पर लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति, जल्द शुरू होगा फ्लाईओवर का काम

राजधानी रांची के लगभग सभी इलाकों में जाम लगना अब आम बात हो गई है. खासकर चौक चौराहों पर तो जाम लग ही जाता है. अगर आपको कहीं जाना हो तो समय से काफी पहले निकलने की जरुरत पड़ती है.इस समस्या का समाधान भी किया जा रहा है. रांची में कांटा टोली और रातू रोड़ पर फ्लाइओवर निर्माण का काम चल रहा है. इसके साथ ही अब अरगोड़ा चौक पर भी जल्द ही फ्लाइओवर निर्माण का काम शुरु किया जाएगा. फिलहाल फ्लाईओवर का सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है.

सांसद संजय सेठ ने लंबे समय से की इस फ्लाइओवर की मांग

रांची के सांसद संजय सेठ ने News18 Local को बताया- मेरा ऑफिस खुद अरगोड़ा चौक पर है और मैं समझ सकता हूं कि लोगों को यहां आने जाने में कितनी परेशानी होती होगी. 5 मिनट का रास्ता तय करने में यहां के लोगों को आधे घंटे का समय लग जाता है. देखा जाए तो यहां लगने वाला जाम एक टॉर्चर की तरह है. लेकिन अब फ्लाईओवर के लिए सर्वे का काम हो रहा है व निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा.

इन रास्तों से जुड़ेगा फ्लाईओवर

यह फ्लाईओवर अरगोड़ा चौक के पहले से बनेगा जो डिब्डीह पुल के पहले उतरेगा. वहीं एक और फ्लाईओवर कटहल मोड़ रोड की ओर चापूटोली तक जाएगा. जिससे कटहल मोड़, दलादली चौक व रिंग रोड जाने वालों को बेहद आसानी हो जाएगी. अरगोड़ा से अशोकनगर जाने के लिए फ्लाओवर निकाला जाएगा या नहीं इस पर अभी सर्वे का काम चल रहा है

You May Have Missed