सुधा डेयरी ने फिर से बढ़ाई दूध की कीमतें, जानिए अब कितने में मिलेगा एक लीटर दूध
देशभर में लोग महंगाई का दंश झेल रहे हैं. आए दिन घरेलू सामानों की कीमतें बढ़ती ही जा रही है. गैस सिलेंडर के बाद अब बिहार में सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुधा डेयरी का दूध 24 अप्रैल से दो से चार रुपये तक प्रति लीटर महंगा हो जायेगा. इस बात की जानकारी कॉम्फेड ने शुक्रवार को दी.
ये हैं नये दाम
विज्ञप्ति के अनुसार अब ग्राहकों को सुधा फुल क्रीम दूध की कीमत अब 59 के बदले 62 रुपये देना होगा. तो वहीं टोन्ड दूध की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. गाय का दूध 48 रुपये प्रति लीटर के बदले अब 52 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. शक्ति दूध का दाम 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 54 रुपये हो गया है. इसके अलावा टी स्पेशल 45 से बढ़कर 48 रुपये हो गया है. डीटीएम की कीमत 42 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 45 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.
बता दें कि सुधा डेयरी ने अक्टूबर 2022 में भी दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 से 3 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं इससे पहले 7 फरवरी 2022 को भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी.