हेमंत सरकार ने कई IAS अफसरों का किया तबादला, 24 में से 14 जिलों में नए DC, जानें कौन कहां गया
झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य के 24 में से 14 जिलों में नए DC बनाए गए है. हमेशा से चर्चा में रहने वाले देवघर DC मंजूनाथ भजंत्री का तबादला हो गया है. भजंत्री अब जमशेदपुर के DC का पद संभालेंगे जबकि विशाल सागर को देवघर का नया DC बनाया गया है. पलामू के DC ए डोडे बदले गए है. ए डोडे दुमका के DC सह जिला दंडाधिकारी बनाए गए है.
दुमका DC रवि शंकर शुक्ला का तबादला कर दिया गया है. अब रवि शंकर शुक्ला सरायकेला-खरसंवा के DC सह जिला दंडाधिकारी होंगे. इसी तरह गिरिडीह के उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा का तबादला कर दिया गया है. शशि भूषण मेहरा जामताड़ा के DC सह जिला दंडाधिकारी होंगे. मृत्युंजय कुमार बरनवाल पाकुड़ जिला के DC सह जिला दंडाधिकारी बनाए गए है. झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास परिषद के के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह सिमडेगा के DC सह जिला दंडाधिकारी बनाए गए हैं.
खूंटी जिला के DC शशि रंजन का तबादला करते हुए उन्हें पलामू की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह पाकुड़ के DC वरुण रंजन का तबादला कर दिया गया है. वरुण रंजन लंबे समय से पाकुड़ में अपना योगदान दे रहे थे. अब वरुण रंजन धनबाद के DC बनाए गए हैं. इसी तरह कर्ण सत्यार्थी गुमला के DC बनाए गए हैं जबकि मेधा भारद्वाज कोडरमा की DC बनाई गई है.
कृषि निदेशक चंदन कुमार रामगढ़ के DC बनाए गए हैं. पर्यटन एवं खेल कूद विभाग के संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन को लातेहार का DC बनाया गया है, वहीं लोकेश मिश्रा को खूंटी जिला का DC बनाया गया है. झारखंड में एक साथ आधा से अधिक जिलों के डीसी के तबादले को लेकर ब्यूरोक्रेसी गलियारे में खलबली मच गई है.