×

फिर से बढ़ी सुधा दूध की कीमत, जानें क्या होंगे दूध के नए मूल्य

milk

फिर से बढ़ी सुधा दूध की कीमत, जानें क्या होंगे दूध के नए मूल्य

झारखंड में तीन महिने में दूध के दाम दूसरी बार बढ़ाए जा रहे हैं.दूध के कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की रांची इकाई ने सुधा दूध के कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। 31 दिसंबर यानी कल से एक लीटर सुधा दूध ग्राहकों को 56 रुपये में मिलेगा। फेडरेशन की ओर से कहा गया है कि किसानों की ओर से दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह से ऐसा किया जा रहा है।

दूध के दाम
ग्रापकों और रिटेलर को एक लीटर दूध 2 रुपए के अंतर में मिलेंगे. ग्राहकों लिए दूध के कीमत-
एक लीटर सुधा दूध ग्राहकों को 56 रुपये में मिलेगा, वहीं आधा लीटर 28 रुपये में मिलेगा. 6 लीटर का कंटेनर 330 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा।
रिटेलर के लिए दूध की कीमत-
रिलेटर को एक लीटर दूध 54 रुपये में मिलेगा,आधा लीटर दूध 27 रुपये में उपलब्ध होगा. 6 लीटर का कंटेनर 312 रुपये मिलेगा।


अक्टूबर में भी बढ़ी थी कीमत
आपको बता दें कि बीते अक्टूबर में भी दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी। तब न केवल सुधा ने बल्कि मेधा ने भी कीमतें बढ़ायी थी। 11 अक्टूबर से कीमतों में इजाफा हुआ था। तब कीमतों में 2 रुपये का इजाफा हुआ था।

Previous post

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ! झारखंड में 15 दिनों से कैंसिल इस रुट की 10 ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु हो रहा है …जानें पूरी डिटेल्स

Next post

क्यों एचईसी में निदेशक के पद पर भेल के अधिकारियों को दिया जा रहा अतिरिक्त प्रभार, वजह जानें…

You May Have Missed