×

झारखंड में 14 मार्च से शुरु हो सकती हैं मैट्रिक और इंटर की परिक्षाएं, जानें, सिलेबस कितना होगा इस बार

jac

झारखंड में 14 मार्च से शुरु हो सकती हैं मैट्रिक और इंटर की परिक्षाएं, जानें, सिलेबस कितना होगा इस बार

परिक्षाओं का सीजन अब शुरु होने वाला है, राज्य में बोर्ड परिक्षाओं के अभ्यर्थी परिक्षा के डेटशीट का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सूत्रों के अनुसार मार्च के दूसरे सप्ताह से मैट्रिक और इंटर की बोर्ड की परीक्षा ली जा सकती है। फिलहाल अभी परीक्षा की तारीख स्पष्ट नहीं है पर 13 या 14 मार्च से परीक्षा ली जा सकती है।

क्या कहा जैक अध्यक्ष ने
झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि – शिक्षा विभाग ने होली के बाद परीक्षा लेने को लेकर सजेशन दिए थे लेकिन होली के तुरंत बाद परीक्षा शुरू नहीं की जा सकती है, उस दौरान छुट्टियां रहती हैं। मुख्य परिक्षाएं होली के बाद ही होंगी, लेकिन प्रैक्टिकल और इंटरनल मार्क्स एसेसमेंट फरवरी में ही होंगी.

सिलेबस क्या होगा
सभी स्कूलों में परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पिछले साल कोरोना के कारण बोर्ड के सिलेबस में कटौती की गई थी, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। इस साल की बोर्ड परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर ली जाएगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाएंगे।

You May Have Missed