गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। उत्तर प्रदेश के देवरिया से अपनी प्रेमिका से मिलने आए 22 वर्षीय युवक सद्दाम खान को युवती के परिजनों ने लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि छह अन्य अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, सिंघाड़ी गांव की रहने वाली युवती मुंबई में अपने पिता के साथ रहती थी। वहीं उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के सद्दाम खान से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए। कुछ दिनों पहले युवती अपने गांव लौटी, जिसके बाद उसने सद्दाम को भी बुला लिया। युवक बीते पांच से सात दिनों से युवती के घर ही रह रहा था। इसी बीच परिवार वालों को उनके प्रेम संबंध की जानकारी मिली और उन्हें शक हुआ कि युवक घर में ही रह रहा है, जिसके बाद विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गया।
सोमवार को युवती के परिजन और कुछ स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और अचानक सद्दाम पर टूट पड़े। उन्होंने युवक को कमरे से बाहर खींचकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। बताया जाता है कि युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरता रहा, लेकिन भीड़ में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है, जिसमें युवक पर हो रहा हमला साफ दिख रहा है।
पुलिस कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही सद्दाम के परिजन मेहरमा थाना पहुंचे और सात आरोपियों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय मिनसर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
पीड़ित की हालत चिंताजनक
उधर, गंभीर रूप से घायल सद्दाम को पुलिस की सहायता से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया, जहां वह अब भी इलाजरत है। घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस मामले की गहन जांच जांच कर रही है।