मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जैक ने जारी किया ये नोटिफिकेशन, जानें क्या है नया अपडेट
राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं होने वाली हैं, इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने तैयारियां पूरी कर ली है. आए दिन परीक्षा संबंधित नोटिफिकेशन भी जैक जारी करता रहता है. मैट्रिक और इंटर की परिक्षाओं को लेकर जैक ने फिर से एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जैक इस बार मैट्रिक और इंटर के परिक्षार्थियों को अपने विषय में बदलाव करने का मौका दे रहा है. आपको बता दें कि राज्य में ये मौका पहली दिया जा रहा है.
विषय में बदलाव करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
परिक्षार्थी जैक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपने विषय में बदलाव इस प्रकार से कर सकते हैं,
अभ्यर्थी जैक के पोर्टल पर “Subject modification portal tab पर Click करें फिर Student login में अपनी डिटेल्स दें. इसके बाद अभ्यर्थी का Examinee Information sheet खुल जाएगा.
Examinee Information sheet को देखें और यदि विषय में किसी प्रकार का संशोधन चाहते हैं, तो Yes के Option का चुनाव करें. Examince Information sheet को डाउनलोड करें और विद्यालय / महाविद्यालय में जमा कर दें।
छात्र/छात्रा द्वारा प्राप्त अनुरोध पर विद्यालय / महाविद्यालय परिषद् के वेबसाइट पर “Subject modification portal” के माध्यम से Liser ID Password का उपयोग कर School login करेंगे। जिन छात्र/छात्रा द्वारा का विषय संशोधन संबंधी अनुरोध किया गया होगा, उनके नाम के सामने View & Modify का option दिखाई देगा। उक्त पर Click कर वांछित विषय संशोधन कर सकेंगे और विषय संशोधन को Approve करने के बाद किए गए संशोधन संबंधी पेज खुलेगा, जिसे डाउनलोड करना आवश्यक होगा।
विषय संशोधन Approve करने के बाद डाउनलोड किए गए पेपर परिषद् कार्यालय में जमा करना आवश्यक होगा।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
मैट्रिक के अभ्यर्थी आज यानी 12 जनवरी से 23 जनवरी तक और इंटर के परिक्षार्थी कल यानी 13 जनवरी से 24 जनवरी तक ही अपने विषय में बदलाव को लेकर आवेदन कर सकते हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सेक्रेटरी महीप कुमार सिंह ने बताया कि -एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किसी भी तरह से विषय में बदलाव नहीं किए जा सकेंगे। यह अवसर अंतिम रूप से प्रदान किया जा रहा है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।