अगर आप रांची में देखना चाहते हैं भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला, तो यहां देखें टिकट के दाम
झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, बस कुछ ही दिनों में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला रांची में होने वाला है. आपके बता दें कि आगामी 27 जनवरी 2023 को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरिज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच के टिकट के दामों की घोषणा आज कर दी गयी है.
1000 से लेकर 10000 तक के मिलेंगे टिकट
इस मैच के लिए उत्साहित दर्शकों को बता दें कि सभी विंग के लिए टिकटों के दाम अलग-अलग निर्धारित किए गए है. जेएससीए ने अलग-अलग विंग के लिए अलग- अलग टिकट दर निर्धारित किया है. सबसे कम कीमत वाली टिकट 1000 रुपये की है. वहीं सबसे अधिक 10 हजार रुपये की भी टिकट उपलब्ध है .आप अपनी सुविधा के अनुसार टिकट लेकर मैच का आनंद उठा सकते है.
जानें क्या है टिकट के दाम
विंग ए -लोअर टियर -1300, विंग ए अपर टायर 1000
विंग बी- लोअर टियर -1800, विंग बी -अपर टियर-1400,
विंग-सी- लोअर टियर-1300, विंग बी -अपर टियर-1000
विंग डी- लोअर टियर 1700,स्पाइस बॉक्स-1600
अमिताभ चौधरी पवेलियन के लिए टिकटों के दाम इस प्रकार के हैं
प्रीमियम टेरेस -22000
प्रेसिडेंट इनक्लोजर -10000
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स -5500
कॉरपोरेट बॉक्स 4500
कॉरपोरेट लॉन्च- 8000
एमएस धोनी पवेलियन लग्जरी पार्लर – 6000
आपको बता दें कि जेएससीए स्टेडियम में भारत ने अपने पूर्व के सभी मैच जीते हैं. अब देखना ये होगा की इस बार भारत की जीत की लय बरकरार रहती है या नहीं
2 comments