झारखंड और बिहार को इस रेल रुट से जोड़ने की हो रही है तैयारी,जानें
झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. झारखंड-बिहार को नए रेल रुट से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन परियोजना फिर से चालू की जा रही है. दरअसल, करीब 1400 करोड़ की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना कोल ब्लॉक मिलने के कारण बंद पड़ी थी. लेकिन अब रेल मंत्रालय की पहल के बाद यहां काम में फिर तेजी आने लगी है.
पीएम की पहल में फिर से शुरु हुई परियोजना
यह परियोजना 2014 में ही शुरु किया गया था, लेकिन गोंडा के महागामा के पास पूर्व के एनलाइटमेंट सपोर्ट के नीचे कोल ब्लॉक निकल गया, इसके बाद इस परियोजना को रद्द कर दिया गया था. लेकिन 1 साल पहले क्षेत्रीय सांसद की पहल के बाद पीएम ने दोबारा इस योजना को चालू कराया. परियोजना का नाम जसीडीह-गोड्डा- पीरपैंती रेललाइन परियोजना रखा गया.आपको बता दें कि, यह रेललाइन भागलपुर से रांची जाने का अतिरिक्त रुट बनेगा.
जमीन की रिपोर्ट की जांच हो रही है :भू अर्जन पदाधिकारी
जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि- बिहार साइड के 4 मौजा की जमीन की रिपोर्ट की जांच हो रही है. बिहार साइड के प्रति चार मौजे की 37 एकड़ जमीन अधिग्रहित होगी. जिससे करीब 8 किलोमीटर तक रेल पटरी बिछाई जा सकेगी. इसकी जांच भू अर्जन विभाग द्वारा कराया जा रहा है. जांच के बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. बताते चलें कि, इस परियोजना को लेकर झारखंड सरकार ने पैसा देने से इनकार कर दिया था इसके बाद एक पीआईएल दर्ज कराई गयी फिर इस परियोजना का काम पुनः शुरु किया गया.