×

इस रुट से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जानें

TRAIN

इस रुट से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जानें

रांची से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल बात यह है कि इंडियन रेलवे ने रांची-आनंद विहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए नई सुविधा बहाल करने का ऐलान किया है। अब इस ट्रेन में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी के कोच भी जोड़े जाएंगे,इस ट्रेन में फिलहाल जनरल, स्लीपर और थर्ड एसी के कोच हैं। बता दें कि यह सुविधा आगामी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन से शुरु कर दी जाएगी.

क्या होगा किराया
जानकारी के अनुसार, रांची से चलने वाली ट्रेन संख्या 12825( रांची-आनंदविहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) में 26 जनवरी और वापसी में ट्रेन संख्या 12826 (आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) में 28 जनवरी से फर्स्ट और सेकेंड एसी कोच लग जाएगी। रांची से आनंद विहार तक फर्स्ट एसी का किराया 3775 रुपये और सेकेंड एसी का किराया 2225 रुपये देने होंगे। फिलहाल दोनों श्रेणियों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई हैं और सीटें भी उपलब्ध हैं।

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे ने स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि सुरक्षा कारणों से दिल्ली, नई दिल्ली, आनंदविहार, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली आदर्श नगर स्टेशनों पर सभी तरह के पार्सल 23 से 26 जनवरी तक बंद रहेंगे। न तो इन स्टेशनों पर पार्सल उतारा जा सकेगा और न ही कहीं भेजा जा सकेगा।

You May Have Missed