×

मैच के टिकट के लिए रात भर लाइन में रहे क्रिकेट प्रेमी, अगर आप भी रांची में देखना चाहते हैं मैच तो पढ़े ये अपडेट

IND

मैच के टिकट के लिए रात भर लाइन में रहे क्रिकेट प्रेमी, अगर आप भी रांची में देखना चाहते हैं मैच तो पढ़े ये अपडेट

राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में आगामी 27 जनवरी को इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच टी-20 सीरिज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर राजधानी सहित पूरे राज्य के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दरअसल आज से जेएससीए स्टेडियम में ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरु हो गई है. टिकट लेने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी है.दर्शक टिकट लेने के लिए घंटों से कतार में लगे हैं.

1300 वाली टिकट की रही भारी मांग
जेएससीए प्रबंधन व्दारा इस मैच के टिकटों के दाम पहले ही जारी कर दिए गए हैं. इस मैच के लिए 1 हजार से 10 हजार रुपए तक के टिकट उपलब्ध हैं. आज टिकट लेने आए दर्शकों के बीच विंग ए की लोअर टीयर की टिकट की काफी डिमांड रही. इस टिकट की रेट 1300 रुपए है. लेकिन 1300 वाली टिकट शॉट कर गई यानी जितनी टिकट की डिमांड थी,उतनी टिकट काउंटर पर उपलब्ध नहीं थी. जिस कारण लोगों को इस मैच के लिए महंगी टिकट लेनी पड़ रही है.

टिकटों कि कालाबाजारी
टिकट खरीदने आए लोगों ने आरोप लगाया है कि टिकटों को ब्लैक में बेचा जा रहा है जिस कारण काउंटर में टिकटों की कमी हो गई है. हालांकि टिकट ब्रिकी के लिए 6 काउंटर बनाए गए हैं और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि कोई अव्यवस्था ना हो.

आपको बतो दें कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद आज टिकट काउंटर में जबरदस्त भीड़ होने के कारण काउंटर के पास हंगामा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी ले लिया है.

You May Have Missed