×

झारखंड के इस खिलाड़ी का डीसीसीआई इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ चयन, जानें

dcci

झारखंड के इस खिलाड़ी का डीसीसीआई इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ चयन, जानें

झारखंड दिनों दिन खेल जगत में काफी तेजी से विकास कर रहा है. राज्य के खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से राज्य का नाम देश भर में रौशन कर रहे हैं. आज हम बात कर रहे हैं ऐसे खिलाड़ी की जो दिव्यांग हैं लेकिन फिर भी अपने जज्बे से वे आज नेशनल स्तर के खिलाड़ी बन गए. दरअसल, जामताड़ा जिले के पाकडीह मोहल्ले में रहने वाले शमशेर आलम का चयन डीसीसीआई (डिफ्रेंट्ली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया) इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ है.

इस टूर्नामेंट में दिखांएगे जलवा
शमशेर आलम का चयन डीसीसीआई इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ है. शमशेर का चयन कोलकाता में आयोजित दिव्यांग जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. डिफ्रेंटली एबल्ट क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले 22-23 फरवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट में शमशेर अपना जलवा दिखाएंगे. बता दें कि, शमशेर इस टीम में झारखंड से एकमात्र खिलाड़ी हैं.

इस घटना में खोया हाथ
शमशेर आलम बचपन से ही दाहिने हाथ से विकलांग हैं। बचपन में शमशेर ठंड के दिन में आग ताप रहे थे, तभी उनका हाथ आग में आ गया था. जिसके कारण वे एक हाथ से विकलांग हो गये । इस घटना के बाद उनके परिवार में सभी उनके भविष्य को लेकर चिंतित हो गये. लेकिन समय के साथ शमशेर ने खुद को संभाला और अच्छे से पढ़ाई की, बता दें कि शमशेर ने बीआईटी सिंदरी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है. खेलकूद में मन होने के कारण शमशेर ने क्रिकेट को करियर के रुप में चुना.

इंडिया टीम में चयन होने से शमशेर और उनका परिवार बेहद खुश हैं और यह झारखंड के लिए भी गर्व की बात है.

You May Have Missed