×

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे झारखंड के विंग कमांडर विशाल आनंद

va

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे झारखंड के विंग कमांडर विशाल आनंद

झारखंड के युवा देश की सैन्य बल में भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं.अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सेवा में सदैव तत्पर हैं. कल 26 जनवरी है यानी गणतंत्र दिवस, इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ में देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां प्रस्तुत की जाती है. इस बार दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की पहली झांकी आर्म्ड फोर्सेज वेटरन की होगी। यह झांकी झारखंड के लिए खास होने वाली है. इस झांकी में रांची के रहने वाले विंग कमांडर (रिटायर) विशाल आनंद राष्ट्रपति को सैल्यूट देते नजर आएंगे।

हर सैनिक के लिए गर्व का क्षण
दैनिक भास्कर से बातचीत में विशाल ने बताया कि-” जब मुझे एयरफोर्स की ओर से इसमें शामिल होने का निमंत्रण आया तो खुशी से सो नहीं पाया।हर सैनिक के लिए गर्व का क्षण होता है, जब वह तिरंगे को सैल्यूट देने के लिए राजपथ पर चले.मैं सोमवार को राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल का हिस्सा बना। 22 सालों तक सेना में रहने के बाद 2018 में मैंने वीआरएस लिया था। अब 5 सालों बाद फिर से सैनिक के रूप में परेड में शामिल होना गर्व का क्षण है। रांची में पिताजी अभी से परेड देखने की तैयारी कर रहे हैं।”

विशाल आनंद का सफर
विशाल ने अपनी 10वी. की पढ़ाई विकास विद्यालय, नेवरी से की और 12वीं केंद्रीय विद्यालय दिमापुर (नगालैंड) से किया। इसके बाद वे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के लिए एनआईटी राउरकेला गए. इसी बीच इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में उनका चयन वायु सेना में हो गया। विशाल एनआईटी से अपने बैच में चयन होने वाले वह एकमात्र छात्र थे।इसके बाद विशाल ने एफटीसी बेंगलुरू से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की। मिसाइल में स्पेशलाइजेशन करने के बाद इनकी पहली पोस्टिंग कश्मीर में हुई। इस दौरान कारगिल युद्ध में योगदान देने का अवसर भी मिला। 2018 में आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करके वीआरएस ले लिया।

बता दें कि विंग कमांडर विशाल आनंद का परिवार रांची के बरियातू में रहता है. इनके पिता एबी सिन्हा केंद्रीय विद्यालय के रिटायर प्रिंसिपल हैं।

You May Have Missed